Search This Blog

Theme images by Storman. Powered by Blogger.

About us

Sponsor

Popular Posts

Video Of Day

Flickr Images

Wednesday, 18 July 2018

भारत सरकार(GOI) की नई सेवा, तत्काल (हाथों-हाथ) मिलेगा पैन कार्ड(E-PAN),ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?


           
how to apply e pan card,e pan card ke liye kaise apply karen

         

          आयकर विभाग ने सोमवार 16 जुलाई 2018 को आधार कार्ड के माध्यम से आधार आधारित पैन नंबर देने की सेवा की शुरुआत की है। सरकार द्वारा इसका नाम E-PAN सेवा रखा गया है ,आप सभी को पता है की PAN कार्ड बनवाने के किए कहा कहा भटकना पड़ता है और जब आप अप्लाई कर देते है तो 20 से 25 दिन लगते है इसको आने मे | इसी समस्या को ध्यान मे रखते हुये भारत सरकार ने इस सेवा का प्रारम्भ किया है  इसके सेवा के द्वारा PAN नंबर तत्काल जनरेट करके तुरंत यानि की हाथों-हाथ प्राप्त किया जा सकेगा । आयकर विभाग की आधार आधारित  यह सेवा पूरी तरह से निःशुल्क है। इसके माध्यम  आधार कार्ड धारकों को E-PAN नंबर दिया जाएगा।


E-PAN सेवा के जरिए उन लोगों को तत्काल प्रभाव से PAN नंबर प्राप्त  कराया जाएगा जिन्हें और सरकार की अन्य सेवाओं के लिए PAN नंबर की जरूरत है। इस सेवा के माध्यम से  आधार से जोड़े गए  मोबाइल नंबर पर OTP पासवर्ड के लिए E-PAN नंबर जारी किया जाएगा।

ध्यान देने योग्य बात यह है कि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर, पता, जन्म तिथि और अन्य जानकारियां एक दम सही-सही हों, क्योंकि इन्हीं के आधार पर E-PAN जारी होगा। E-PAN जारी होने के कुछ दिन बार दिए गए पते पर PAN  कार्ड भेज दिया जाएगा। आयकर विभाग की यह सेवा किसी संस्था या कंपनी के लिए नहीं है यह सेवा सिर्फ व्यक्तिगत उपयोग के लिए है |

 

यदि आप स्वयं के किए या किसी के लिए जिसके  पास PAN नहीं है तो आप आयकर विभाग की वेबसाइट https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home पर


how to apply e pan card,e pan card ke liye apply kaise kare


 जाकर अप्लाई कर सकते है यहाँ आपको बायीं और  सबसे ऊपर इस्टैंट E-PAN  का विकल्प मिलेगा। उस पर विकल्प पर क्लिक करने पर आपके सामने एक window खुलेगी। उसके बाद आपको नीचे की ओर Apply  करने का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करने के बाद दिये गये निर्देशों का पालन करें यहा पर आपसे आधार कार्ड का विवरण मांगा जाएगा। इसके बाद तुरंत हाथों-हाथ E-PAN मिल जाएगा।


तो दोस्तो  यहाँ आज मैंने आपको E-PAN को हाथों हांथ कैसे प्राप्त करें इसकी प्रक्रिया बताई है यदि आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज मुझे कमेंट जरूर कीजियेगा. मै  जल्दी ही आपके लिए नई और interesting  पोस्ट लेकर आऊंगा. धन्यवाद .





0 on: "भारत सरकार(GOI) की नई सेवा, तत्काल (हाथों-हाथ) मिलेगा पैन कार्ड(E-PAN),ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?"

Curriculum Issues and Implications of Pre school education

Curriculum Issues and Implications of Pre school education: A better curriculum can cover all the dimensions that have been created t...