Wednesday, 18 July 2018
भारत सरकार(GOI) की नई सेवा, तत्काल (हाथों-हाथ) मिलेगा पैन कार्ड(E-PAN),ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?
आयकर
विभाग ने सोमवार 16 जुलाई 2018 को आधार कार्ड के माध्यम से आधार आधारित पैन नंबर देने
की सेवा की शुरुआत की है। सरकार द्वारा इसका नाम E-PAN सेवा रखा गया है ,आप सभी को पता
है की PAN कार्ड बनवाने के किए कहा कहा भटकना पड़ता है और जब आप
अप्लाई कर देते है तो 20 से 25 दिन लगते है इसको आने मे | इसी
समस्या को ध्यान मे रखते हुये भारत सरकार ने इस सेवा का प्रारम्भ किया है इसके सेवा के द्वारा PAN नंबर
तत्काल जनरेट करके तुरंत यानि की हाथों-हाथ प्राप्त किया जा सकेगा । आयकर विभाग की
आधार आधारित यह सेवा पूरी तरह से निःशुल्क
है। इसके माध्यम आधार कार्ड धारकों को E-PAN नंबर दिया जाएगा।
E-PAN सेवा के जरिए उन लोगों को तत्काल प्रभाव से PAN
नंबर प्राप्त कराया जाएगा जिन्हें और सरकार
की अन्य सेवाओं के लिए PAN नंबर की जरूरत है। इस सेवा के माध्यम
से आधार से जोड़े गए मोबाइल नंबर पर OTP पासवर्ड
के लिए E-PAN नंबर जारी किया जाएगा।
जाकर अप्लाई कर सकते है यहाँ आपको बायीं और सबसे ऊपर इस्टैंट E-PAN का विकल्प मिलेगा। उस पर विकल्प पर क्लिक करने
पर आपके सामने एक window खुलेगी। उसके बाद आपको नीचे की ओर Apply
करने का विकल्प मिलेगा। उस
पर क्लिक करने के बाद दिये गये निर्देशों का पालन करें यहा पर आपसे आधार कार्ड का
विवरण मांगा जाएगा। इसके बाद तुरंत हाथों-हाथ E-PAN मिल
जाएगा।
तो
दोस्तो यहाँ आज मैंने आपको E-PAN
को हाथों हांथ कैसे प्राप्त करें इसकी प्रक्रिया बताई है यदि आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज मुझे कमेंट जरूर
कीजियेगा. मै जल्दी ही आपके लिए नई और interesting पोस्ट लेकर आऊंगा. धन्यवाद .
About bms
Author Description here.. Nulla sagittis convallis. Curabitur consequat. Quisque metus enim, venenatis fermentum, mollis in, porta et, nibh. Duis vulputate elit in elit. Mauris dictum libero id justo.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Curriculum Issues and Implications of Pre school education
Curriculum Issues and Implications of Pre school education: A better curriculum can cover all the dimensions that have been created t...
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgZLtclGDuc7bK05gt1skSuDQLF_fwssmrmW2z-e8taDuGz0yIzIRQPYlWXZNWIlPh-kDSqeUpyD9Khk_e6DKzR1Xrqx0-wBt5SiSZK5ETThMkBJhVpLuZSLIg8vIcGc6lik0kee0LlmlA/s640/2-1.bmp.png)
0 on: "भारत सरकार(GOI) की नई सेवा, तत्काल (हाथों-हाथ) मिलेगा पैन कार्ड(E-PAN),ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें ?"