Search This Blog

Theme images by Storman. Powered by Blogger.

About us

Sponsor

Popular Posts

Video Of Day

Flickr Images

Sunday, 31 March 2019

500 रुपये महिना सीधे बैंक अकाउंट मे - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)

दोस्तो आज मैं आपको प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की विस्तृत जानकारी दूंगा , इस योजना को सरकार ने किसानों के आय को दुगना करने के लिए चालू की है 

राज्य सरकारों को यह जवाबदारी दी गई है कि वे गांवों में छोटे और सीमान्त किसानों का डाटा संग्रहित करें । राज्यों के किसानों का नाम, स्त्री हैं या पुरुष, एससी-एसटी, आधार, बैंक खाता संख्या और मोबाइल नंबर संग्रहीत करने को कहा गया है है। केंद्रीय सरकार ने छोटे किसानों को पति, पत्नी, 18 साल तक के नाबालिग बच्चों के हिसाब से परिभाषित किया है, जिनके पास संबंधित राज्य के भू रिकॉर्ड के अनुसार दो हेक्टेयर तक खेती के लिए जमीन उपलब्ध है।




आपको हम यह बताना चाहते हैं पीएम किसान सम्मान निधि योजना उन किसानों के लिए शुरू की गई है जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर से कम भूमि होगी है उन किसानों के खाते में सालाना 6000 रुपये मतलब 500 रुपये महिना भारत सरकार के द्वारा किसान के खाते मे सीधे डाले जाएंगे ताकि किसान भाई अच्छे से खेती-बाड़ी करके अपनी आय को दुगना कर सके |
इस योजना से देश के 15 करोड़ किसानो को लाभ पहुँचने की संभवन है

किस्तों का प्रावधान ?
यह 6000 रूपए किसानों को 3 चरण में मिलेंगें !प्रत्येक चरण में 2000 रूपए दिए जायेंगें

योजना(प्रधानमंत्री किसान सम्मान) के लिए पात्रता ?

  • भारत के निवासी होना अनिवार्य होगा !
  • 2 हेक्टेयर या उससे कम की खेती योग्य जमीन है !
  • बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है! नहीं तो, उसे योजना का लाभ लेने के लिए पहले बैंक में अकाउंट खुलवाना अनिवार्य होगा!
योजना(प्रधानमंत्री किसान सम्मान) हेतु आवश्यक दस्तावेज़ ?
  • पहले चरण के लिए आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है, लेकिन दुसरे एवं तीसरे चरण के लिए यह अनिवार्य है
  • पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा कार्ड दिखाना अनिवार्य है
  • पहले चरण में मोबाइल नंबर देना अनिवार्य नहीं है, लेकिन आगे के चरण में यह अनिवार्य है
  • स्थाई निवास प्रमाण
  • जमीन के कागजात
  • बैंक अकाउंट पास बुक
योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कहाँ से करें ?

इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट ओपन कर इस आप एप्लीकेशन फॉर्म भर कर इस योजना का लाभ ले सकते है! इसके अलावा ऑफलाइन आवेदन भी भी गाँव के पटवारी के माध्यम से भरे जा सकते है 



आवेदन की स्थिति जानने के लिए क्या करें ?
  • सबसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ ओपन करना होगा.
  • इसके बाद वे इस वेबसाइट के होम पेज पर ‘एलजी डायरेक्टरी’ विकल्प पर क्लिक करना होगा जैसे ही इस विकल्प पर क्लिक करेंगे, एक नई विंडो उनकी स्क्रीन पर खुलेगी. फिर वहां आपको 2 और विकल्प दिखाई देंगे. एक रुरल यानि ग्रामीण एवं दूसरा अर्बन यानि शहरी.
  • उनमें से यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से रहने वाले हैं तो उन्हें रूरल विकल्प पर क्लिक करना होगा, और यदि वे शहरी क्षेत्र के हैं तो वे अर्बन विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद उनके सामने एक बटन होगी जिस पर ‘गेट डेटा’ लिखा हुआ होगा. उस पर क्लिक करें यदि वे ग्रामीण क्षेत्र के हैं तो उनके सामने जो पेज खुलेगा वहां उन्हें अपने राज्य, जिला, उपजिला या तहसील या ब्लॉक का नाम एवं इसके बाद अंत में अपने गाँव का नाम चुनना होगा. और यदि वे शहरी क्षेत्र के हैं तो उन्हें राज्य, जिला, टाउन एवं अपना वार्ड नंबर चुनना होगा.
  • सभी जानकारी भर देने के बाद अंत में ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें. फिर आपके सामने लाभार्थियों की सूची प्रदर्शित हो जाएगी, और उसमें आप अपने नाम की जाँच कर सकते हैं.

0 on: "500 रुपये महिना सीधे बैंक अकाउंट मे - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)"

Curriculum Issues and Implications of Pre school education

Curriculum Issues and Implications of Pre school education: A better curriculum can cover all the dimensions that have been created t...