Search This Blog

Theme images by Storman. Powered by Blogger.

About us

Sponsor

Popular Posts

Video Of Day

Flickr Images

Saturday, 14 July 2018

How to open MP Online Kiosk-एमपी ऑनलाइन किओस्क सेंटर खोलकर घर बैठे 20 से 30 हज़ार रुपये कमाएँ

         
MP online kiosk kaise khole full guide


नमस्कार दोस्तों technology pathshala ब्लॉग में आपका स्वागत है 
 मै आपको बताऊंगा की यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी है और आप बेरोजगार या पार्ट टाइम business करना चाहते है तो आप MPONLINE का Kiosk सेंटर खोलकर कम से कम 20 से 30 हजार रूपये आसानी से कमा सकते है आज मेरी यह पोस्ट मुख्यतः MP के युवाओं के लिए है.



मै सोचता हूँ कि  आप सभी
MPONLINE के बारे में तो जानते ही होंगे मुझे आपको इसके बारे में ज्यादा बताने की जरुरत नहीं है. संक्षिप्त मे यह जन लीजिये कि MPONLINE मध्य प्रदेश सरकार  का एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसमे मध्य प्रदेश  के लगभग सभी विभागों के रिक्त पदों (Vacancy)  एवं सभी योजनाओं कि सेवाओं कि जानकारी होती है. आज मध्य प्रदेश मे  हर जगह MPONLINE कीओस्क खुल चुके है लेकिन इसके बारे में हमे कोई भी सही से जानकारी नहीं देता है. तो यदि आप MPONLINE कीओस्क कि शुरुआत करना चाहते है लेकिन आपको सही जानकारी नहीं मिल  रही है तो समझ लीजिये की अब आपको यहाँ पर पूरी जानकारी मिल  जाएगी |

MP Online Kiosk क्या है ?

www.mponline.gov.in मध्य प्रदेश सरकार  का एक पोर्टल या वैबसाइट है

www.mponline.gov.in home page


MPONLINE  लिमिटेड मध्य प्रदेश सरकार  की ई-गवर्नेंस की एक बहुत ही सानदार  पहल है. जिसका एक ही लक्ष्य है की जितनी भी सरकारी सेवाए है उनको सीधे आम नागरिकों  तक पहुंचना है. Mponline मध्य प्रदेश सरकार  एवं TCS कंपनी दोनों का संयुक्त उपक्रम है. इस पर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) कंपनी MP Govt.  के साथ मिलकर काम कर रही है. MPONLINE  पोर्टल को 2006  में स्टार्ट किया था जो की अभी तक लगातार MP  में अपनी सेवाए दे रहा है.

 MP Online कहाँ – कहाँ उपलब्ध है ?

MPONLINE पोर्टल आज मध्य प्रदेश के सभी 51 जिलों की 350 से ज्यादा तहसीलो में 10 से अधिक जगह पर अपनी सेवाए दे रहा है. MPONLINE कई अलग अलग सरकारी विभागों से संबन्धित सेवाएँ जैसे माध्यमिक शिक्षा मंडल, यूनिवर्सिटीज या कॉलेज में एडमिशन, धार्मिक संस्थानों के लिए डोनेशन MP  टूरिज्म के लिए टिकट बुकिंग, ऑनलाइन बिल भुगतान , Govt jobs  में ऑनलाइन आवेदन, एग्जाम के लिए आनलाईन आवेदन और साथ की अलग अलग संस्थानों में एडमिशन हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग आदि कई सेवाएँ प्रदान करता है.

MPONLINE कीओस्क रजिस्ट्रेशन हेतु आप भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आज MPONLINE  के माध्यम से लोग अच्छा खासा पैसा कमा कर रहे है. ग्रामीण क्षेत्रों में आज लोग 20 -30  हज़ार रुपये प्रति माह  MPONLINE  के माध्यम से कमा सकते है| इसके अलावा शहरी क्षेत्रों  में लोग MPONLINE  में 30-50 हजार रुपये प्रति माह भी कमा लेते है. यदि आप शहरी क्षेत्रों में MPONLINE कियोस्क खोलना  करना चाहते है तो कोशिश करे की किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी  के आसपास आप इसे खोलें जिससे  ज्यादा फायदा मिल सकता है. MPONLINE  कीओस्क के लिए आवेदन करने से पहले इसकी कुछ शर्तों को आपको पूरा करनी होगी. MPONLINE पर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने terms & conditions  की विंडो ओपन हो जाएगी. आप पहले इसे ध्यान पूर्वक  पढ़ लें इसके बाद ही इस आवेदन फॉर्म को भरे.

 

MPONLINE कियोस्क आवेदन हेतु सामान्य शर्तें (www.mponline.gov.in से प्राप्त जानकारी के अनुसार)

आवेदन भरते समय यह सुनिश्चित कर ले कि-

1.   आवेदक के पास स्वयं अथवा किराये की सार्वजनिक स्थान पर कम से कम 10X10 वर्गफुट की दुकान/ऑफिस/इंटरनेट कैफे होना आवश्यक है।

2.   आवेदनकर्ता की दुकान/ऑफिस/इंटरनेट कैफे में कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, बायोमेट्रिक डिवाईस एवं इंटरनेट ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगा होना चाहिए ।

3.   विद्युत कनेक्शन के सांथ पर्याप्त पावर बैकअप होना आवश्यक है।

4.  आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10 वी उत्तीर्ण होने के साथ-साथ कम्प्यूटर ऑपरेट करने का तकनीकी ज्ञान एवं हिन्दी (यूनिकोड) एवं अंग्रेजी टाइपिंग में पारंगत होना अनिवार्य है  ।

5.  आवेदनकर्ता  के पास ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अथवा यूनियन बैंक की नेटबैंकिंग सुविधा होना  है।

6.  कियोस्क आवंटन प्रक्रिया MPONLINE द्वारा प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों के आधार पर कियोस्क का आवंटन निम्नानुसार किया जावेगा-
 प्राप्त आवेदनों का निराकरण 30 working days में कर दिया जाता है ।

    प्रत्येक आवेदन एवं उसके संलग्नकों का परीक्षण निम्न नियमों के आधार पर किया जावेगा-

   a) आवेदनकर्ता की  आयु 18 वर्ष से बराबर या अधिक नहीं होना चाहिए।

   b)   आवेदनकर्ता का ID card साफ साफ एवं आवेदक की फोटो के साथ सांथ  दिखाई देना चाहिये एवं आवेदन में दी गई पहचान पत्रों की सूची में से एक होना चाहिये |

  c) आवेदन में दिये गए स्थान के address का प्रमाण साफ साफ  दिखाई दे रहा हो एवं गुमाश्ता या नियमानुसार अन्य प्रमाण पत्र के रूप में हो|

  d) आवेदन में बताये गये स्थान में कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, बायोमेट्रिक लगा होना  दर्शाया हो एवं क्षेत्र में उपस्थित किसी भी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से internet कनेक्शन लेना दर्शाया हो electricity कनेक्शन के अलावा  पावर बैकअप होना भी दर्शाया हो|

नोट- उपरोक्त किसी भी नियम/शर्त पूरी न करने पर आवेदन को निरस्त किया जा सकता है|

MPONLINE कीओस्क रजिस्ट्रेशन के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है

mp online kiosk registration form


 इसकी कुछ फीस भी है. MPONLINE  कीओस्क रजिस्ट्रेशन के लिए आप यहाँ पर क्लिक करे.ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद आप पहले इसे एक बार और सावधानी पूर्वक  पढ़ लें और यदि  पूरी जानकारी सही है तो आप next step  में जाकर  भुगतान कर दें. ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा और एप्लीकेशन नंबर जनरेट  होगा जिसे आपको अपने पास सुरक्षित  करके रखना है. कुछ ही दिनों में आपको आपके रजिस्टर्ड मेल पर एक मेल आएगा जिसमे आपके MPONLINE  किओस्क का यूजर नाम और पासवर्ड होगा.


तो दोस्तो  यहाँ आज मैंने आपको MPONLINE  कीओस्क के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया  बताई है यदि आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई हो तो प्लीज मुझे कमेंट जरूर कीजियेगा. मै  जल्दी ही आपके लिए नई और interesting  पोस्ट लेकर आऊंगा. धन्यवाद .


1 on: "How to open MP Online Kiosk-एमपी ऑनलाइन किओस्क सेंटर खोलकर घर बैठे 20 से 30 हज़ार रुपये कमाएँ "

Curriculum Issues and Implications of Pre school education

Curriculum Issues and Implications of Pre school education: A better curriculum can cover all the dimensions that have been created t...