Saturday, 14 July 2018
How to open MP Online Kiosk-एमपी ऑनलाइन किओस्क सेंटर खोलकर घर बैठे 20 से 30 हज़ार रुपये कमाएँ
MP Online Kiosk क्या है ?
MPONLINE लिमिटेड मध्य प्रदेश सरकार की ई-गवर्नेंस की एक बहुत ही सानदार पहल है. जिसका एक ही लक्ष्य है की जितनी भी सरकारी
सेवाए है उनको सीधे आम नागरिकों तक
पहुंचना है. Mponline
मध्य
प्रदेश सरकार एवं TCS कंपनी दोनों का संयुक्त उपक्रम है. इस पर टाटा
कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) कंपनी
MP Govt. के साथ मिलकर काम कर रही है. MPONLINE पोर्टल को 2006 में स्टार्ट किया था जो की अभी तक लगातार MP में
अपनी सेवाए दे रहा है.
MPONLINE
पोर्टल
आज मध्य प्रदेश के सभी 51 जिलों की 350 से ज्यादा तहसीलो में 10 से अधिक जगह पर
अपनी सेवाए दे रहा है. MPONLINE कई अलग
अलग सरकारी विभागों से संबन्धित सेवाएँ जैसे माध्यमिक शिक्षा मंडल, यूनिवर्सिटीज या कॉलेज में एडमिशन, धार्मिक संस्थानों के लिए डोनेशन MP टूरिज्म के लिए टिकट बुकिंग, ऑनलाइन बिल भुगतान , Govt jobs में ऑनलाइन आवेदन, एग्जाम के लिए आनलाईन आवेदन और साथ की अलग अलग
संस्थानों में एडमिशन हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग आदि कई सेवाएँ प्रदान करता है.
MPONLINE कीओस्क
रजिस्ट्रेशन हेतु आप भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आज MPONLINE के माध्यम से लोग अच्छा खासा पैसा कमा कर रहे
है. ग्रामीण क्षेत्रों में आज लोग 20 -30 हज़ार रुपये प्रति माह MPONLINE के
माध्यम से कमा सकते है| इसके अलावा
शहरी क्षेत्रों में लोग MPONLINE में 30-50 हजार रुपये प्रति माह भी कमा लेते है. यदि आप शहरी
क्षेत्रों में MPONLINE
कियोस्क
खोलना करना चाहते है तो कोशिश करे की किसी
कॉलेज या यूनिवर्सिटी के आसपास आप इसे खोलें
जिससे ज्यादा फायदा मिल सकता है. MPONLINE कीओस्क के लिए आवेदन करने से पहले इसकी कुछ शर्तों
को आपको पूरा करनी होगी. MPONLINE पर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लिंक पर क्लिक करेंगे
आपके सामने terms & conditions की विंडो ओपन हो जाएगी. आप पहले इसे ध्यान पूर्वक पढ़ लें इसके बाद ही इस आवेदन फॉर्म को भरे.
MPONLINE
कियोस्क
आवेदन हेतु सामान्य शर्तें (www.mponline.gov.in से प्राप्त जानकारी के अनुसार)
आवेदन भरते समय यह सुनिश्चित कर ले कि-
2. आवेदनकर्ता की दुकान/ऑफिस/इंटरनेट कैफे में
कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, बायोमेट्रिक डिवाईस एवं
इंटरनेट ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगा होना चाहिए ।
3.
विद्युत कनेक्शन के सांथ पर्याप्त पावर
बैकअप होना आवश्यक है।
4.
आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10 वी उत्तीर्ण होने के साथ-साथ कम्प्यूटर ऑपरेट
करने का तकनीकी ज्ञान एवं हिन्दी (यूनिकोड) एवं अंग्रेजी टाइपिंग में पारंगत होना
अनिवार्य है ।
5.
आवेदनकर्ता के पास ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ही
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अथवा यूनियन बैंक की नेटबैंकिंग सुविधा होना है।
प्रत्येक
आवेदन एवं उसके संलग्नकों का परीक्षण निम्न नियमों के आधार पर किया जावेगा-
a) आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से बराबर या अधिक नहीं होना चाहिए।
b) आवेदनकर्ता का ID card साफ साफ एवं आवेदक की फोटो के साथ सांथ दिखाई देना चाहिये एवं आवेदन में दी गई पहचान पत्रों
की सूची में से एक होना चाहिये |
c) आवेदन में दिये गए स्थान के address का प्रमाण साफ साफ दिखाई दे रहा हो
एवं गुमाश्ता या नियमानुसार अन्य प्रमाण पत्र के रूप में हो|
इसकी कुछ फीस भी है. MPONLINE कीओस्क रजिस्ट्रेशन के लिए आप यहाँ पर क्लिक करे.ऑनलाइन
फॉर्म भरने के बाद आप पहले इसे एक बार और सावधानी पूर्वक पढ़ लें और यदि पूरी जानकारी सही है
तो आप next step में जाकर भुगतान कर
दें. ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा और एप्लीकेशन नंबर जनरेट
होगा जिसे आपको अपने पास सुरक्षित करके रखना है. कुछ ही दिनों में आपको आपके
रजिस्टर्ड मेल पर एक मेल आएगा जिसमे आपके MPONLINE किओस्क
का यूजर नाम और पासवर्ड होगा.
तो दोस्तो यहाँ आज मैंने आपको MPONLINE कीओस्क के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बताई है यदि आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई हो तो
प्लीज मुझे कमेंट जरूर कीजियेगा. मै जल्दी
ही आपके लिए नई और interesting पोस्ट लेकर आऊंगा. धन्यवाद .
About bms
Author Description here.. Nulla sagittis convallis. Curabitur consequat. Quisque metus enim, venenatis fermentum, mollis in, porta et, nibh. Duis vulputate elit in elit. Mauris dictum libero id justo.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Curriculum Issues and Implications of Pre school education
Curriculum Issues and Implications of Pre school education: A better curriculum can cover all the dimensions that have been created t...
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgZLtclGDuc7bK05gt1skSuDQLF_fwssmrmW2z-e8taDuGz0yIzIRQPYlWXZNWIlPh-kDSqeUpyD9Khk_e6DKzR1Xrqx0-wBt5SiSZK5ETThMkBJhVpLuZSLIg8vIcGc6lik0kee0LlmlA/s640/2-1.bmp.png)
id or password kitane din me aayege
ReplyDelete