दोस्तो आज हम सभी के पास Smart phone होता है और अब आप सभी जानते है की JIO के आने से इंटरनेट कितना सस्ता हो गया है | मोबाइल मे इंटरनेट चलाना तो बहुत आसान है परंतु यदि इसी इंटरनेट को Desktop Computer मे share करके चलाना हो तो हमे सोचना पड़ता है |
आइये मै आपको बताता हूँ कि यह काम कैसे करना होगा | दोस्तो इसके लिए हमे एक छोटा सा Wireless Wifi Receiver Device खरीदना होगा, जिसकी कीमत ज्यादा से ज्यादा 300 Rs. होती है जो कि आप नीचे दिये गये Image पर click करके खरीद सकते है यह Device पेन ड्राइव कि तरह USB device होता है जो कि Desktop Computer के USB Port मे लगाना होगा | इसके सांथ driver कि CD भी होती है जिसमे install करने का instruction एवं driver का setup होता है जिसको Desktop computer मे install करना होगा , जैसे ही installation process complete होता है आपके computer मे नीचे कि तरफ स्टेटस बार मे wifi का icon दिखाई देने लगता है |
तत्पश्चात मोबाइल मे जाकर wifi hotspot को ऑन करें आप देखेंगे कि कम्प्युटर के wifi icon पर आपके मोबाइल का hotspot दिखाई देगा जिसको connect बटन पर क्लिक करना होगा उसके बाद एक नई विंडो open होगी जिसमे पासवर्ड डालना होगा | सफलतापूर्वक connect होने के बाद आप wifi द्वारा डेस्कटॉप कम्प्युटर पर इंटरनेट का आनंद ले पायेंगे | आप सभी को मेरी ये पोस्ट कैसी लगी नीचे comment box पर जरूर लिखे |
0 on: "How to connect wifi in Desktop Computer "